नाटक शिक्षण विधियाँ,
नाटकशिक्षणम् Part-18,
#Sanskrit shikshan vidhiyan,
Natak shikshan vidhiya, naty
नाटक शिक्षण विधियाँ,
दृश्य श्रव्य काव्य को नाटक कहते हैं, नाटक, काव्य का एक रूप है, जो श्रवण द्वारा ही नहीं अपितु दृष्टि द्वारा भी दर्शकों के हृदय में रसानुभूति के साथ साथ संस्कृति तथा संस्कारों का भी ज्ञान कराता है। नाटक में श्रव्य काव्य से अधिक रमणीयता होती है ।
आदर्श नाट्य विधि ,
व्याख्या विधि,
रंगमंच अभिनय विधि,
कक्षा अभिनय विधि,
समवाय विधि,