Guest Posting

हम आपको सादर आमंत्रित करते हैं कि आप हमारे साथ ब्‍लॉगिंग करें – 

किसी भी क्षेत्र में प्रतिभा का बहुत महत्व है जो कि प्रत्येक व्यक्ति के भीतर होती है लेकिन बहुत से लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिलता, हमें जरूरत होती है केवल एक मौके की, ताकि हम अपनी प्रतिभा को बाहर ला सकें और अब यह मौका आपके पास भी है अब आप Sky Educare के साथ ब्लॉगिंग कर सकते हैं और अपनी प्रतिभा को व्यक्त कर सकते हैं हम आपको सादर आमंत्रित करते हैं कि आप हमारे साथ ब्‍लॉगिंग करें - 

 आप हमें इस तरह से पोस्ट भेजें- 

·                     पोस्‍ट कोई भी कर सकता है। ब्‍लॉगर, हाउस वाइफ, स्‍टूडेंट आदि। केवल आपके पास एजुकेशनल जानकारी होनी चाहिये।
·                     पोस्‍ट में दी गयी जानकारी आपके शब्‍दों में लिखी होनी चाहिये। इंटरनेट से, किसी वेबसाइट से या किसी ब्‍लॉग से कॉपी की गयी नहीं होनी चाहिये। 
·                     यदि अपना परिचय भी पोस्ट के साथ प्रकाशित करने के इच्छुक हैं तो अपने बारे में  संक्षिप्‍त जानकारी, अपना फ़ोटो और सोशल मीडिया प्रोफ़ाइलों के लिंक भी हमें अवश्य भेजें। 
·                     पोस्‍ट से आप अपनी पहचान बना रहें हैं इसलिये गुणवत्‍ता पर अवश्‍य ध्‍यान दें। 
·                     पोस्‍ट प्रकाशन के एवज में किसी प्रकार का अनुदान या भत्ता नहीं दिया जायेगा। 
आप हमें निम्न विषयों पर पोस्‍ट भेज सकतें हैं - 
Sky Educare केवल प्रतियोगी परीक्षा संबंधित सामग्री पर ज्यादा प्रकाशित करते हैं। इसलिये केवल नीचे दिये गये विषयों पर ही गेस्‍ट पोस्‍ट भेजने का कष्‍ट करें- 

1.                  एजुकेशन टिप्स एंड ट्रिक्स
2.                  महत्वपूर्ण प्रश्नोंत्तर
3.                  समसामयिकी मुद्दों
4.                  एमएस ऑफिस (वर्ड, एक्‍सल, पावर पाइंट) फोटोशॉप, कोरल-ड्रा, इन्‍टरनेट, पेजमेकर, विंडोज एक्सपी, विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10 के टिप्‍स और ट्रिक्‍स 
5.                  कम्‍प्‍यूटर तकनीकी क्षेत्र की बेहतरीन ज्ञानवर्धक जानकारियॉ और रोचक तथ्‍य
6.                  अन्‍य कम्‍प्‍यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की बेहतरीन जानकारी हिंदी में
7.                  स्‍मार्ट फोन और एंड्रॉयड के टिप्‍स और ट्रिक्‍स 

इसके अलावा आप हमें कोई भी तकनीकी जानकारी भेज सकते हैं चाहे वह‍ किसी भी क्ष्‍ोञ से जुडी हो , जो जानकारी चिकित्‍सा, शिक्षा, व्‍यापार, महिलाओं, बच्‍चों, प्रोफेशनल ब्‍लॉंगिंग कहीं से जुडी हो सकती है। 
कैसे भेजें पोस्‍ट - 
  • आप हमें निचे दिए गये ईमेल पत्ते पर पोस्‍ट भेज सकते हैं। 
·                     आप हमें केवल एम0एस0वर्ड, नोटपैट टाइप कर ईमेल के माध्‍यम से भेज सकते हैं। 
·                     पोस्‍ट से सम्‍बन्धित अन्‍य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये आप हमें कमेंन्‍ट के माध्‍यम से अवगत करा सकते हैं। 
ईमेल : skyeducares@gmail.com


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !